Friday, 3 June 2016

कार्यक्रम

1. नियमित कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी को अपने पंजीकरण के दो वर्ष के कार्यकाल में निरन्तर 240 घण्टे(120 घण्टे प्रति वर्ष) राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में भाग लेना अनिवार्य है। उत्तराखंड में इस कार्यक्रम  की अनुदान दर ₹200/- प्रति स्वयंसेवी है।

2.विशेष शिविर कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी को अभिगृहित ग्राम/बस्ती में कम से कम एक दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेना आवश्यक है। उत्तराखंड में इस कार्यक्रम की अनुदान दर ₹400/- प्रति स्वयंसेवी प्रतिवर्ष है।



Posted by k.s.Aithani

0 comments:

Post a Comment