Friday, 3 June 2016

राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज

राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय सेवा योजना के  बैज पर उत्त्कीर्ण है। प्रतीक चिन्ह में कोणार्क चक्र बना हुआ है। इसमें आठ तिलिया है, जो दिन के 24 घण्टे का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए जो व्यक्ति इस बैज को धारण करता है। उसे यह बैज याद दिलाता है कि वह राष्ट्र की सेवा के लिए दिन रात अर्थात 24 घंटे तत्पर रहे । बैज में जो लाल रंग है , वह इस बात का संकेत करता है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों में पूरा उत्त्साह है, और वे जीवंत है। सक्रिय है और उनमे स्फूर्ति है। गहरा नीला रंग उस ब्रह्माण्ड की और संकेत करता है जिसका राष्ट्रीय सेव योजना एक छोटा सा अंश है और जो मानव मात्र का कल्याण करने के लिए अपना अंश दान करने को तैयार है।



Posted by k.s.Aithani

4 comments: